रानीखेत में मानूसन मिनी मैराथन सम्पन्न,77 वर्षीय प्रेम यदुवेन्‍दु व 7 वर्षीय माइवा ने भी लिया हिस्सा

रानीखेत। रानीखेत पर्वतारोहण एवं आउटडोर क्‍लब के तत्वावधान में आयोजित मानूसन मिनी मैराथन में भूपेश सिंह, ज्‍योति फर्त्याल, राघव शर्मा, सुमित शाह, महेंद्र सिंह भंडारी…

IMG 20230815 WA0034

रानीखेत। रानीखेत पर्वतारोहण एवं आउटडोर क्‍लब के तत्वावधान में आयोजित मानूसन मिनी मैराथन में भूपेश सिंह, ज्‍योति फर्त्याल, राघव शर्मा, सुमित शाह, महेंद्र सिंह भंडारी व सेवन कुमाऊं के रोहित यादव अपने अपने वर्गों में विजेता रहे। मैराथन में सबसे बुजुर्ग 77 वर्षीय प्रेम यदुवेन्‍दु एवं सबसे छोटी सात वर्षीय माइवा ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा एसएसबी के बैंड ने उत्‍साही धुनों से धावकों का ज़ोर-शोर से स्‍वागत किया।

रानीखेत पर्वतारोहण एवं आउटडोर क्‍लब के तत्वावधान एवं कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, सीमा सशस्‍त्र बल व स्‍थानीय प्रशासन के सहयोग से रविवार को मानूसन मिनी मैराथन के प्रतिभागियों को सेना के सोमनाथ ग्राउंड से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। केआरसी कमांडेंट बिग्रेडियर गौरव बग्‍गा ने मैराथन आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। सशस्‍त्र सीमा बल महानिरीक्षक आईजी अनिल कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्‍य में इस प्रकार की गतिविधियों के लिए क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। रानीखेत पर्वतारोहण एवं आउटडोर क्‍लब अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि मिनी मैराथन के अंतर्गत कुल छह श्रेणियों में 220 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। जिसमें लेडीज़ एवं गर्ल्‍स, ओपन, अंडर 18 ब्‍वॉयज़, यंग सीनियर्स, सीनियर्स और प्रोफेशनल्‍स के अंतर्गत 5, 7 व 12 किमी की दौड़े आयोजित हुई। मैराथन का समापन समारोह रानीखेत क्‍लब में संपन्‍न हुआ।

इस मौके पर अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा एसएसबी के बैंड ने उत्‍साही धुनों से धावकों का ज़ोर-शोर से स्‍वागत किया। बताया गया कि अंडर 18 ब्‍वॉयज़ भूपेश सिंह, एपीएस स्‍कूल, समीर सिंह एपीएस स्‍कूल,अंकित एस बिष्‍ट, लेडीज़ एंड गर्ल्‍स में ज्‍योति फर्त्याल, भावना रावत, चेतना रावत, 19-40 आयुवर्ग ओपन राघव शर्मा, बसंत मेहरा, मनोज कुमार, यंग सीनियर्स 41-60 आयुवर्ग सुमित शाह,नरेश चंद्र डोबरियाल, शंकर बिष्‍ट, सीनियर्स श्रेणी 60 प्लस महेंद्र सिंह भंडारी, जेएस बिष्‍ट, गिरीश चंद्र सिंह बिष्‍ट, प्रोफेशनल्‍स श्रेणी 7 कुमाऊं रेजिमेंट के रोहित यादव, 4 कुमाऊं के राहुल सिंह व 17 कुमाऊं दीपक जोशी क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहे।