अल्मोड़ा: एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित हुआ नेत्र परीक्षण शिविर(Eye test camp)

Almora: Eye test camp organized at SBI regional office अल्मोड़ा— भारतीय स्टेट बैंक -क्षेत्रीय कार्यालय होटल शिखर परिसर में आई क्यू अस्पताल के सहयोग से…

Eye test camp

Almora: Eye test camp organized at SBI regional office

अल्मोड़ा— भारतीय स्टेट बैंक -क्षेत्रीय कार्यालय होटल शिखर परिसर में आई क्यू अस्पताल के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर (Eye test camp)का आयोजन किया गया।

शिविर(Eye test camp) का उद्‌घाटन भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबन्धक बबीता कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया।
डा0 दुर्गापाल ने वर्तमान में फैले आइफ्लू (कन्जक्टिवाइ‌टिस) के बारे में प्रकाश डालते हुए उसके लक्षण, बचाव, निदान व उपचार के विषय में जानकारी दी। डा. दुर्गापाल ने सभी को अपनी आँखे को कैसे स्वस्थ्य रखने और कम्प्यूटर के उपयोग करने से आँखों में विपरीत प्रभाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
श्रीमती बबीता कुमार ने डा. दुर्गापाल व उनकी टीम को शिविर के आयोजन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Eye test camp
Eye test camp sbi almora


इस शिविर (Eye test camp)में प्रबन्धक कार्यालय लाला बाजार शाखा, अल्मोड़ा मुख्य शाखा के लगभग 32 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में क्षेत्रीय प्रबन्धक बबीता कुमार, विकास भलोटिया,मुख्य प्रबन्धक,नरेन्द्र , दीपक नागर प्रबन्धक मानव संसाधन, संजीव, संजय सिंह प्रबंधक, साकेत बिहारी, हंसराज, हैरी यादव, अनुज पटवाल, नेहा कश्यप, लीला अमलीन,अजीजा नवाब,अवकास प्राप्त प्रबंधक मोहन कांडपाल आदि मौजूद रहे।