चंबा के खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विकासखंड की वेबसाइट का शुभारंभ

टिहरी। टिहरी के विकासखंड चंबा के राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी ने विकासखंड की वेबसाइट का शुभारंभ किया। बताया…

IMG 20230811 WA0000

टिहरी। टिहरी के विकासखंड चंबा के राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी ने विकासखंड की वेबसाइट का शुभारंभ किया। बताया गया कि यह उत्तराखंड का पहला विकासखंड है जहां पर सूचनाओ के आदान-प्रदान के लिए पेपरलेस सुविधा को बढ़ावा देते हुए यह वेबसाइट बनाई गई है।

इस दौरान बताया गया कि विद्यालयों की समस्त सूचनाएं इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी होगी। इस वेबसाइट को बनाने में वरिष्ठ सहायक विकास डबराल का अहम योगदान है।