Almora- मेरी माटी मेरा देश कार्यकम हुआ शुरू

अल्मोडा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को नमन ) कार्यकम चलाया जा रहा…

IMG 20230810 WA0007

अल्मोडा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को नमन ) कार्यकम चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसके तहत अल्मोड़ा ज़िले के 1160 ग्राम पंचायतों मे एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी। 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा युवाओ की टीम गाँव गाँव जाकर कलश यात्रा के माध्यम से मिट्टी लायेगे। यह मिट्टी पहले ग्राम पंचायत पर आएगी तथा फिर वहा से पंचायत समिति मे लायी जाएगी।

बताया जा रहा है कि इसके बाद यह मिट्टी को राजधानी दिल्ली लाया जाएगा तथा 27 अगस्त को राजधानी में एक भव्य कार्यक्रम होगा। इसी दौरान अपनी माटी की रक्षा के लिए पंच प्राण की शपथ दिलाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अल्मोड़ा ज़िले के सभी अमृत सरोवर, जलाशय के पास शिलापट्टिका लगाई जाएगी। यहा वीरों व शहीदो के नाम अंकित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा,नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवी,तथा ज़िला प्रशासन अल्मोड़ा कार्य कर रही है ।