देखे वीडियो — हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश से हालात बेकाबू,सड़कों में लगा जाम

हल्द्वानी शहर में पिछले 4 घंटो से बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया…

Watch the video - Due to continuous rains in Haldwani, the situation is uncontrollable, the roads are jammed

हल्द्वानी शहर में पिछले 4 घंटो से बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया और वाहन इधर उधर फंसे हुए है। इसके कारण शहर के कई हिस्सों में जाम की जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।
लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है। भारी बारिश की वहज से सड़के जलमग्न हो गयी है।