Almora- जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भिकियासैंण और स्याल्दे का किया भ्रमण,दिए यह निर्देश

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बीते दिवस यानि 4 अगस्त को भिकियासैंण और स्याल्दे में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यालय में…

almora-district-magistrate-vineet-tomar-visited-bhikiyasain-and-sylde

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बीते दिवस यानि 4 अगस्त को भिकियासैंण और स्याल्दे में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा ​लिया और लोगों से मुलाकात में उनकी समस्याएं जानी।


भ्रमण के दौरान डीएम विनीत तोमर ने पहले भिकियासैंण तहसील का निरीक्षण कर वहां कोषागार में रखे स्टांप आदि का रिकॉर्ड चेक किया तहसील में डीएम ने विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए,इस दौरान उन्होंने तहसील में बने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। डीएम ने खुद आपदा कंट्रोल रूम का नंबर डायल करके व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी ने आपदा सीजन में कंट्रोल रूम को 24 घंटे सुचारू रखने और हर प्राप्त सूचना पर त्वरित एक्शन लेने को कहा।


जिलाधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय भिकियासैंण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खंडविकास अधिकारी से विकासखंड की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ​जिलाधिकारी तोमर ने विधायक निधि और वित्त आयोग की आवंटित धनराशि का समयबद्धता के साथ उपयोग करने को कहा। जिलाधिकारी ने बीडीओ से कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो इसके लिए सभी सहायक विकास अधिकारियों एवं पंचायत सचिव तथा ग्राम विकास अधिकारियों की इस संबंध में लगातार बैठकें करे और सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करें।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तोमर ने स्वास्थ्य विभाग की सभी व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने सीएमओ से बंद पड़े ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जल्द से जल्द संचालित करने को कहा। जिलाधिकारी ने बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने अस्पताल आए लोगों से भी से भी बात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि क्षेत्र में टीकाकरण, जच्चा बच्चा आदि का समुचित डाटा रखा जाए तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करने को कहा।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बाडिऋकोट में वर्ल्ड बैंक की मदद से बन रहे लौह पुल का निरीक्षण किया। यहां जनप्रतिनिधियों ने उनसे कार्यदाई संस्था पर कार्यों में शिथिलता का आरोप लगाया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों को बॉन्ड अवधि के अनुसार समय से पूरा कर किए गए कार्य की प्र​गति की डिटेल उन्हें उपलब्ध कराएं।


डीएम विनीत तोमर ने तहसील स्याल्दे के दूरस्थ ग्राम तालेश्वर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना। चौपाल में लोगों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई समस्याओं से डीएम को अवगत करया। डीएम ने अधिकारियों से चौपाल में आई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करने को कहा। भ्रमण में उनके साथ उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, लोक निर्माण विभाग रानीखेत के अधिशाषी अभियंता ओमकार पांडे, सीएमओ डॉ आरसी पंत सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।