job in almora -अल्मोड़ा के इस स्कूल में निकली नौकरी,ऐसे करे अप्लाई

अगर आप अल्मोड़ा में जॉब (job-in-almora) ढूंढ रहे है तो यह खबर ध्यान से पढ़ ले। अल्मोड़ा में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी विभिन्न…

Job got out in this school of Almora, apply now

अगर आप अल्मोड़ा में जॉब (job-in-almora) ढूंढ रहे है तो यह खबर ध्यान से पढ़ ले। अल्मोड़ा में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी विभिन्न सैक्शन के लिए टीचर्स की भर्ती कर रहा है। अगर आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो खबर को अंत तक पढ़ ले।
न्यू मॉडर्न पब्ल्कि स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल में टीजीटी में हिंदी,एसएसटी और अंग्रेजी विषय के लिए टीचर्स के पद खाली है।

जुलाई में दुनिया की 81 फीसद आबादी ने जलवायु परिवर्तन के कारण झेली भीषण गर्मी

job-in-almora पीआरटी में कंन्प्यूटर सांइस के साथ ही सभी विषयों के पद रिक्त है। इच्छुक अभ्यर्थी खबर के अंत में दिए गए फोन नंबर में संपर्क कर सकते है और नीचे ​दी गई मेल आईडी में अपना रिज्यूमे मेल कर सकते है।


रिक्त पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक और बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।साथ ही ​उत्तराखण्ड सरकार द्वारा तय की गई ​पात्रता परीक्षा पास होनी चाहिए। अगर आप इनमें से किसी पद के लिए अप्लाई करना चाहते है तो स्कूल के फोन नंबर 05962—236477 और मोबाइल नंबर 8899508866,7579032243 में कॉल करने के साथ ही अपना रेज्यूमे [email protected] पर मेल कर सकते है।