आसमान से बरसी आफत की बारिश, तलैया बनी सड़कें,ओलों ने तोड़ी फसल की कमर, मलबा आने से लगा जाम, चित्र आपको चौंका देंगे

यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा। अप्रैल के महिने में अतिवृष्टि जैसा माहौल ​रविवार की शाम को दिखाई दिया। अल्मोड़ा नगर सहित कई स्थानों पर हुई ताबड़…

08

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा। अप्रैल के महिने में अतिवृष्टि जैसा माहौल ​रविवार की शाम को दिखाई दिया। अल्मोड़ा नगर सहित कई स्थानों पर हुई ताबड़ तोड़ बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया। काश्तकारों की फसलें ओलावृष्टि के चलते बर्रबाद हो गई। कई स्थानो पर डेढ़ से दो घंटे तक ओलावृष्टि हुई है। कोसी, हवालबाग, लमगड़ा सहित कई क्षेत्रों में पूरी जमीन पर ओलों की सफेदी छा गर्ई। लक्ष्मेश्वर बाईपास शैल में सड़के पानी का तलैया बन गयी।वहीं कोसी में मलबा आने से एक घंटे तक सड़क में यातायात थम सा गया लोगों ने मुश्किल से वाहन निकाले कई बार जाम लगने की सी स्थिति आ गई। लमगड़ा में फलपट्टी क्षेत्र में ओले फलों के लिए कहर बन कर गिरे, बनने से पहले ही फलदार पौंधों की कमर ओलों ने तोड़ दी वहीं गेहूं की तैयार हो रही फसल भी बर्बाद हो गई।


देखिए फोटो

1— कोसी में सड़क पर मलबा गिरने से लगा जाम

01

photo-uttra news

2—जाम में फंसे वाहन

02

photo-uttra news

3—लमगड़ा में गिरे ओले से बर्बाद हुई बागवानी

3

photo-uttra news

4—फर्श में गिरे ओलों की सफेदी

04

photo-uttra news

5— कोसी में सड़क में बहता पानी

05

photo-uttra news

6— नगर के समीप शैल में सड़क पर बहता मलबा

06

7— यह तालाब नही सड़क है सड़क पर बहता बारिश का पानी

07
photo-uttra news

8— लमगड़ा में हुए नुकसान को एक काश्तकार ने यूं साझा किया है

08
photo-media source