राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ अल्मोड़ा में आयोजित हुआ बाल मेला

अल्मोडा । मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में बच्चों के मनोबल, क्षमता, व्यक्तित्व निर्माण, भाषाई विकास हेतु बाल मेला आयोजित…

IMG 20230802 WA0001

अल्मोडा । मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में बच्चों के मनोबल, क्षमता, व्यक्तित्व निर्माण, भाषाई विकास हेतु बाल मेला आयोजित किया गया। बताया गया कि इस मेले का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ और एस. एम. सी. सिराड़ द्वारा किया गया जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय चितई व राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीतलपानी के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरौड़ा, पिठौनी, बल्टा और भोल्यूड़ा के शिक्षकों, एस एस जे यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र विषय के पी एच डी स्कॉलर विवेक जोशी और डी एल एड प्रशिक्षुओं, सीबीसी के संचालक व शिक्षक कल्याण मनकोटी, आंगनबाड़ी केंद्र सिराड़ के बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला तिवारी व ममता बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रेमा सिराड़ी और इंडियन यूथ फेडरेशन की भारती पांडे ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सिराड़ की प्रधानाध्यापिका ममता पाठक, सहायक अध्यापक डॉ. रमेश दानू और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की मेघना ने बाल मेले में आए अतिथियों, अभिभावकों और अध्यापकों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापिका ममता पाठक ने कहा कि ये अंतर्विद्यालयी बाल मेला बच्चों को मंच देने और एक दूसरे से बच्चों का तालमेल बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच पर लाने के लिए आयोजित किया गया है। वहीं सहायक अध्यापक डॉ. रमेश दानू ने कहा कि समाज के सम्मिलित प्रयासों से विद्यालय कार्यक्रमों के आयोजनों में सफल होता है। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए संदीप ने कहा कि विद्यालयों के सकारात्मक प्रयासों को समाज के सामने लाने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी ने शिरकत की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर रहे अध्यापक, अध्यापिकाएं उचित प्राथमिकता रखते हैं अतः हमें अपने सरकारी विद्यालयों को बढ़ावा देने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने यहां पर क्षतिग्रस्त हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण हेतु एक माह के अंदर 20 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरौड़ा के लिए 9 लाख और चितई ग्रामसभा में मंदिर के लिए 5 लाख की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।

बाल मेले में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक, नृत्य, सांकृतिक कार्यक्रम और पोस्टर आकर्षण का केंद्र रहे।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में कार्यरत मेघना ने कहा कि उन्हें उन बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देते हुए देखकर खुशी हुई जो बच्चे पहले स्कूल आने से भी भागना चाहते थे। यहां शिक्षा में हो रहे सुधार कार्यों और शिक्षकों की भूमिका पर अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के एस. गिरधर द्वारा अपने अनुभवों पर लिखी पुस्तक साधारण लोग असाधारण शिक्षक भारत के असल नायक पुस्तक की प्रतियां शिक्षकों और अतिथियों को वितरित की गई।

बाल मेले में प्रतिभाग कर रही राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराड़ में कक्षा एक की छात्रा मानसी ने कहा कि उसे आज मंच पर डांस करने का मौका मिला। इस बाल मेले का संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरौड़ा की अध्यापिका पूनम ने किया। बाल मेले के पश्चात एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उपखंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र आर्या उपस्थित रहे।