मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए चयन ट्रायल मंगलवार से होंगे शुरू

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल्स मंगलवार से शुरू होंगे। जिला खेल कार्यालय की…

News

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल्स मंगलवार से शुरू होंगे। जिला खेल कार्यालय की ओर से योजना के तहत न्याय पंचायत, नगर पंचायत स्तरीय चयन ट्रायल्स सम्पन्न हो गए हैं, जिनमें चुने गए बच्चे अब मंगलवार 1 अगस्त से विभिन्न विकासखंडों में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। इनमें 1 अगस्त को जोहार खेल मैदान मुनस्यारी, जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला और राइका खेल मैदान कनालीछीना में ट्रायल आयोजित होंगे।

वहीं 2 अगस्त को खेल मैदान झौलखेत मूनाकोट में, 3 अगस्त को राइका खेल मैदान डीडीहाट, महाविद्यालय खेल मैदान बेरीनाग तथा जीआईसी खेल मैदान गंगोलीहाट, 5 अगस्त को बिण ब्लाक के लिए सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में चयन ट्रायल आयोजित किये जाएंगे।

प्रताप सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल्स सम्पन्न होने के बाद 8 से 10 अगस्त जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया होगी, जिसमें जनपद के आठ विकासखंडों तथा तीन नगर पालिकाओं से 8 से 14 वर्ष की आयु सीमा में चयनित बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर चयन ट्रायल्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन व वरीयता के आधार पर इस योजना के अन्तर्गत चयनित 150 बालक व 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना की चयन प्रक्रिया में प्रतियोगी परीक्षा 6×10 शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैण्ड रीच, मेडिसन बॉल पुट(01 किग्रा.), 600 मी दौड़ तथा स्टैंडिग ब्राड जम्प में आयोजित की जा रही है।