बेतालघाट‌ की लक्ष्मी ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (UGC NET)की परीक्षा

Betalghat’s Lakshmi passed UGC NET exam बेतालघाट – बेतालघाट के मझेड़ा निवासी लक्ष्मी आर्य ने राजनीतिक विज्ञान में नेट (UGC NET)परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।उन्होंने…

IMG 20230726 WA0009

Betalghat’s Lakshmi passed UGC NET exam

बेतालघाट – बेतालघाट के मझेड़ा निवासी लक्ष्मी आर्य ने राजनीतिक विज्ञान में नेट (UGC NET)परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से एमए राजनीति विज्ञान से किया और वर्तमान में वह हल्द्वानी में प्राइवेट नौकरी कर रहीं हैं। लक्ष्मी आर्य की माताजी गृहणी हैं और पिता शंकर लाल का निधन हो चुका है। उनके तमाम परिचितों व परिवारजनों ने इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।