आँल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के ध्रुव ने जीता कांस्य

स्पोर्ट्स डेस्क :- केरल के कोज्हिकोड़े में आयोजित आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने शानदार खेल का परिचय देते हुए…

IMG 20190421 WA0029
IMG 20190421 WA0029

स्पोर्ट्स डेस्क :- केरल के कोज्हिकोड़े में आयोजित आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपने से कही ऊपर के रैंकिंग खिलाडियों को हराते हुए कांस्य पदक जीत लिया
यह जानकारी देते हुये बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि पहले राउंड में ध्रुव ने मध्य प्रदेश के अलाप मिश्रा को 23-21,19-21 व 21-13 से हराया था|
प्री क्वार्टर फाइनल में ध्रुव ने आंध्र के रोहित यादव को सीधे सेटों में 21-19 व 21-13 से आसानी से हरा दिया था|
क्वार्टर फाइनल में ध्रुव रावत ने हरयाणा के अमन कुमार को भी सीधे सेटों में 21-18 व 21-16 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बना लिया था|
सेमी फाइनल में ध्रुव रावत को तेलन्गाना के शिरिल वर्मा से 13-21 व 15- 21 से हार का सामना करना पड़ा I ध्रुव रावत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा I
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत समस्त अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर ध्रुव रावत व उनके माता पिता तथा कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की है |