अब एमआरआई कराने के लिए बाहर के लिए नही लगानी पड़ेगी दौड,बेस अस्पताल अल्मोड़ा में शुरू हुई सुविधा

अल्मोडा। अब एमआरआई कराने के लिए लोगों को अल्मोड़ा से बाहर के लिए दौड़ नही लगानी पड़ेगी। बेस अस्पताल अल्मोड़ा में मंगलवार को इसकी शुरूवात…

IMG 20230725 WA0000

अल्मोडा। अब एमआरआई कराने के लिए लोगों को अल्मोड़ा से बाहर के लिए दौड़ नही लगानी पड़ेगी। बेस अस्पताल अल्मोड़ा में मंगलवार को इसकी शुरूवात कर दी गई। बेस अस्पताल अल्मोड़ा में 12.5328 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित एमआरआई मशीन को आज मंगलवार क स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जनता को स​मर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है, कहा कि अब अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ वासियों को एमआरआई के लिए हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा।

मंत्री धन सिंह रावत ने यह कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले परिवारों के लिए यहां पर मुफ्त में एमआरआई की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, जिलाधिकारी विनीत तोमर, प्रिंसिपल सीपी भैंसोड़ा समेत अन्य अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।