ब्रेकिंग न्यूज- चमोली हादसे के बाद दो अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

देहरादून। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एसटीपी में करंट फैलने से हुए हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मामले पर बड़ी…

News

देहरादून। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एसटीपी में करंट फैलने से हुए हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखण्ड जल संस्थान ने एसटीपी के संचालन एवं रख रखाव के कार्यों का अनुश्रवण करने वाले अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं महाप्रबंधक उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रभारी अवर अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड गोपेश्वर कुन्दन सिंह रावत को निलम्बित कर दिया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली ने सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर दी है। इस दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती सभी 5 घायलो को भी गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है।