भर्ती घोटाला- अब दिल्ली पुलिस की भर्ती में धांधली का हुआ खुलासा

दिल्ली। देश में एक ओर जहां सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगार युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पैसे के बल…

Shimla SP arrested by NIA

दिल्ली। देश में एक ओर जहां सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगार युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पैसे के बल पर भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ताज़ा मामला देश की राजधानी दिल्ली से आया है जहां क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली पुलिस के 3 कर्मचारी और परीक्षा केंद्र के 3 कर्मचारी शामिल हैं। स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव के अनुसार क्राइम ब्रांच के पास शिकायत आई कि दिल्ली पुलिस में वर्ष-2020 में हुई सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा किया गया है। यूपी के एक शख्स ने अपनी जगह किसी और को बैठाकर परीक्षा पास की है। क्राइम ब्रांच ने जांच आरंभ की तो एक के बाद एक मामले सामने आते गए। वहीं आरोप है कि परीक्षा पास कराने के लिए 9 लाख रुपए तक एक उम्मीदवार से लिया गया था। अभी मामले पर जांच जारी है और जल्द अन्य खुलासे संभव है।