बिग ब्रेकिंग- ईस्टर पर श्रीलंका में चर्च सहित 6 स्थानो पर आतंकी हमला कई घायल

ईस्टर पर श्रीलंका में 6 अलग- अलग स्थानो पर आतंकियों ने सीरीयल बम ब्लास्ट कर हमला किया है। हमला तीन बड़े चर्च तथा होटल में…

ईस्टर पर श्रीलंका में 6 अलग- अलग स्थानो पर आतंकियों ने सीरीयल बम ब्लास्ट कर हमला किया है। हमला तीन बड़े चर्च तथा होटल में हुआ है जिनमें ज्यादातर प्रभावित विदेशी नागरिक हैं। ईस्टर पर्व के दौरान चर्च में काफी भीड़ होने के कारण यह हमला ज्यादा खतरनाक बन गया। इस हमले में लगभग 25 लोगों की मौत की खबर है तथा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।