फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 26 अप्रैल को लेकिन वेबसाइट ठप, छात्र परेशान

अल्मोड़ा :- कुमाऊं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं ।छात्रों का कहना है कि परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा :- कुमाऊं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं ।छात्रों का कहना है कि परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल रखी गई है लेकिन साइट बंद है |
इस संबंध में छात्रों ने परिसर निदेशक के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा है। जिसमें परीक्षा आवेदन तिथि को बढ़ाने की मांग की है।
छात्रों का कहना है कि इन दिनों स्नातक व स्नातकोत्तर की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के साथ ही ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत आने से छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा आवेदन जमा नहीं कर पा रहे हैं।