अल्मोडा के युवाओं को निःशुल्क मिलेगा फुटबाल का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति की हवलबाग ब्लाक में हुई बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के युवाओं को दिल्ली के प्रसिद्ध वॉरियर्स फुटबॉल…

IMG 20230712 WA0006

अल्मोड़ा। श्री गंगा सेवा समिति की हवलबाग ब्लाक में हुई बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के युवाओं को दिल्ली के प्रसिद्ध वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के सहयोग से फुटबाल निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि आजकल के समय में युवाओं को नशे आदि की बुरी प्रवर्ति से दूर रखने के लिए खेल कूद एक अच्छा माध्यम है।

वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के सचिव महेंद्र सिह बिष्ट ने बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और बताया कि वारियर्स फुटबॉल क्लब के माध्यम से दिल्ली से उच्च श्रेणी के कोच अल्मोड़ा आकर युवाओं को फुटबाल का प्रशिक्षण देंगे। क्लब के कार्यकारी सदस्य भूपेंद्र अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी युवाओं को फुटबाल फुटबाल किट जूते ट्रेक सूट इत्यादि भी निशुल्क मुहय्या कराए जाएंगे। जिस प्रकार पूर्वोत्तर भारत के युवा खिलाड़ी फुटबॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसी प्रकार अब उत्तराखंड के युवाओं को भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाएगा। समिति ने ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी व बीडीओ हवालबाग केशर सिंह बिष्ट से खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए वार्ता भी की है। व ज्ञापन सौपा गया। इस मामले में अनुमति मिलने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में हरीश बिष्ट तन्मय तिवारी विनय सिंह गोपाल खोलिया आदि मौजूद रहे।