देहरादून। उत्तराखंड में एक पीसीएस अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने के मामले पर सरकार ने बढ़ा कदम उठाया है। सरकार ने पीसीएस अधिकारी निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस को जांच की अनुमति दे दी है और अभी निधि को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस की प्राथमिक जांच में निधि यादव के पास आय से अधिक संपत्ति के कुछ तथ्य सही पाए गए थे। इसकी रिपोर्ट उत्तराखंड शासन को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड शासन ने अब अधिकारी की खुली जांच की अनुमति दी है। देहरादून सेक्टर अब इस मामले पर जांच करेगा।