weather update- अगले 24 घंटे में इन 23 राज्यों में होगी भारी बारिश !

अगले 24 घंटे में 23 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। यह हम नही कह रहे,यह मौसम ​का पुर्वानुमान देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट…

Weather update

अगले 24 घंटे में 23 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। यह हम नही कह रहे,यह मौसम ​का पुर्वानुमान देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट का कहना है।


मौसम ​का पुर्वानुमान देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट का कहना है कि, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने से यह स्थिति हो सकती है। निम्न दबाब का क्षेत्र बने होने से समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान ऊपर बने हुए निम्न के केंद्र से, कोटा, सतना, डॉल्टनगंज, बांकुरा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर की ओर जा रहा है। औसत समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली है।


देश के कई राज्यों खासकर पर्वतीय राज्यों में हो रही भारी बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। वही समूचे उत्तर भारत के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों में भारी बारिश से लोग हलकान है। हालत यह है कि पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में जनजीवन ठहर सा गया है।


इन सब स्थितियों के बीच मौसम ​का पुर्वानुमान देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट ने मंगलवार के मौसम को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार मंगलवार को पूरे देश के 23 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे के ​लिए जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उसमें हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।

देश की राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली यानि एनसीआर,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम,पूर्वी राजस्थान,तटीय कर्नाटक,गुजरात क्षेत्र, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कही कही भारी बारिश की संभावना जताई है।


कोंकण और गोवा,छत्तीसगढ़,ओडिशा,दक्षिण आंतरिक कर्नाटक,तटीय आंध्र प्रदेश, केरल,उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश,मराठवाड़ा, आंतरिक तमिलनाडु,मध्य महाराष्ट्र,बिहार,गंगीय पश्चिम बंगाल के साथ ही लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।