Almora- रहते है घर से बाहर और होटल के खाने से गए है ऊब तो इशिका होम टिफन सर्विस की ले मदद

क्या आप अल्मोड़ा नगर में अकेले रहते है और होटल का खाना खाते खाते उब गए है तो आपके लिए यह खबर काम की है।…

if-you-are-out-of-home-and-have-gone-from-hotel-food-then-take-help-of-ishika-home-tiffin-service

क्या आप अल्मोड़ा नगर में अकेले रहते है और होटल का खाना खाते खाते उब गए है तो आपके लिए यह खबर काम की है। पाण्डेखोला में इशिका टिफन सर्विस ने घर जैसा खाने की डिलीवरी शुरू कर दी है। अब आप घर से दूर रहकर भी ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर इसके माध्यम से मंगवा सकते है। लंच और डिनर में 4 रोटी,सब्जी,दाल और चावल दिया जा रहा है।


ब्रेकफास्ट के लिए डिलीवरी टाइम सुबह 9 से 9ः30 के बीच रखा गया है। लंच आपके ऑफिस के पास दिन के 1 से 2 बजे के बीच पहुंचेगा तो रात का खाना आपके आवास पर शाम के 7ः30 बजे से रात 9 बजे के बीच में आएंगा।
अगर आप भी इशिका होम टिफन सर्विस की सेवाएं लेना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7505699737 पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है।