साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के शुभम मेहरा का जलवा,जीता रजत पदक

अल्मोड़ा के शुभम मेहरा ने साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। मालदीव में आयोजित एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में टीम इंडिया…

Shubham Mehra of Almora won silver medal in South Asia Bodybuilding Championship

अल्मोड़ा के शुभम मेहरा ने साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। मालदीव में आयोजित एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में टीम इंडिया की ओर से उन्होंने रजत पदक जीतकर भारत,उत्तराखण्ड और अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है।


शुभम के रजत पदक जीतने की खबर मिलते ही उनके जानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने शुभम की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


शुभम मेहरा ने 2 बार मिस्टर अल्मोड़ा रह चुके हैै वही वह दो बार मिस्टर कुमाऊं यूनिवर्सिटी रहने के साथ ही नॉर्थ जोन चैंपियशिप में कांस्य पदक का खिताब जीत चुके है। शुभम एक बार मिस्टर यूपी का खिताब भी जीत चुके है।