मेले के दौरान भागीरथी नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान जारी

डेस्क :- चिन्यालीसौड़ के देवीसौड़ मेले के दौरान शुक्रवार को एक युवक भागीरथी नदी में डूब गई | घटना की सूचना से बाजार में हड़कंप…

IMG 20190420 145232
IMG 20190420 145232

डेस्क :- चिन्यालीसौड़ के देवीसौड़ मेले के दौरान शुक्रवार को एक युवक भागीरथी नदी में डूब गई | घटना की सूचना से बाजार में हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची  जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात  तक भागीरथी नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन देर रात होने के चलते रेस्कयू करने में परेशानी आई , 
सुबह से एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू कर दी  परन्तु अभी तक कोई सुराग नहीं मिला,  खोज एवं बचाव दल द्वारा खोजबीन जारी अभी तक जारी हैं ।