पिथौरागढ़ में भारी बारिश व भूस्खलन से अनेक सड़कें हुई बंद

पिथौरागढ़। जनपद में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते सामान्य जीवन प्रभावित है। बारिश के चलते भूस्खलन…

breaking

पिथौरागढ़। जनपद में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते सामान्य जीवन प्रभावित है। बारिश के चलते भूस्खलन से कई मार्ग बंद हैं, जिनमें अधिकांश ग्रामीण संपर्क मार्ग हैं।

संबंधित विभाग और प्रशासन इन मार्गों को दुरुस्त तो कर रहा है, लेकिन बारिश के बीच फिर भूस्खलन से मार्ग बंद हो जा रहे हैं। वहीं चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट – घट्टाबगड़ बार्डर रोड बृहस्पतिवार को भी नहीं खुल पाई। इसके अलावा 12 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बृहस्पतिवार शाम तक यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाए। मानसून काल में आपदा के मद्देनजर मुनस्यारी में एनडीआरएफ की बटालियन भी तैनात की गई है।