देहरादून से पिथौरागढ़ आ रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल,चालक की सूझबूझ से टला हादसा

पिथौरागढ़। देहरादून से पिथौरागढ़ आ रही पिथौरागढ़ डिपो की एक बस बृहस्पतिवार पूर्वाह्न चंपावत जिले के मरोड़ा खान क्षेत्र में सड़क के ऊपर की तरफ…

brake-failure-of-roadways-bus-coming-from-dehradun-to-pithoragarh-6-injured

पिथौरागढ़। देहरादून से पिथौरागढ़ आ रही पिथौरागढ़ डिपो की एक बस बृहस्पतिवार पूर्वाह्न चंपावत जिले के मरोड़ा खान क्षेत्र में सड़क के ऊपर की तरफ पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन लोगों को काफी चोट आई है।

चंपावत आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने से यह स्थिति आई और ड्राइवर ने समझदारी और धैर्य का परिचय देकर बस रोकने के लिए सुरक्षित जगह पर पहाड़ से टकरा दिया।

बताया गया कि तीन लोगों को मामूली चोट आई, जो अन्य यात्रियों के साथ गंतव्य के लिए रवाना हो गये, जबकि अधिक चोटिल तीन में दो यात्रियों को 108 सेवा से हायर सेंटर रेफर किया गया और एक घायल को पिथौरागढ़ से गए उनके परिजन अपने वाहन से पिथौरागढ़ ले आए।