सूरत-ए-हाल :- बारिश के मौसम में स्कूल के बरामदे में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुरौली के बच्चे बारिश के इस मौसम में स्कूल के बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल…

students-are-studying-in-the-porch-of-the-school-in-the-rainy-season

पिथौरागढ़। देवलथल तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुरौली के बच्चे बारिश के इस मौसम में स्कूल के बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। स्कूल में आठ छात्र छात्रा पढ़ते हैं।
स्कूल की छत जगह जगह से टपक रही है और भवन की दीवारों में चारों ओर दरार आई हैं। धुरौली के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह के अनुसार स्कूल भवन जर्जर हालत में है और टूट सकता है‌।

स्कूल के अध्यापक शिक्षा मित्र गिरीश भट्ट ने कहते हैं कि उच्च अधिकारियों को कई बार लिख चुके हैं, स्कूल भवन की मरम्मत के लिए पांच लाख भी स्वीकृति हुए थे, लेकिन अब तक उस पैसे का कोई पता नहीं है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुरौली का हाल, सुध न लेने पर चक्का जाम की चेतावनी


इधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि जर्जर स्कूल भवन में बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, ऐसे में जल्द नया भवन बनाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि उच्च अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर इस विद्यालय का संज्ञान नहीं लिया तो 21 जुलाई को सातशिलिंग – थल मोटरमार्ग में चमू बैंड के पास चक्का जाम किया जाएगा।