राजकीय शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन कल से, तैयारियां जोरों पर

राजकीय शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन कल यानि 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसको लेकर शिक्षकों में काफी उत्साह है। अधिवेशन को लेकर…

rajkiya-shikshak-sanghs-session-from-tomorrow

राजकीय शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन कल यानि 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसको लेकर शिक्षकों में काफी उत्साह है। अधिवेशन को लेकर विगत दिवस यानि मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।


बैठक को संबोंधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने कहा कि संगठन का पांचवा द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन अल्मोड़ा में आयोजित हो रहा है। बताया कि यह अधिवेशन 6 और 7 जुलाई को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवेशन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में संगठन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए जिला मंत्री चिलवाल ने कहा कि अधिवेशन में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर भागीदारी करेंगे। वही अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी अति विशिष्ट अतिथि, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।


बैठक में अधिवेशन को भव्य रूप देने के लिए अलग अलग समितियों
का गठन भी किया गया। बैठक में शुल्क समिति, सांस्कृतिक समिति, जलपान समिति, मीडिया समिति, स्वागत समिति, चुनाव समिति, शुल्क संकलन समिति, विधिक,प्रत्यावेदन समितियो का गठन कर दायित्व सौंपे गए।

जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, डीडी गुणवंत, मीनाक्षी जोशी, कुलदीप जोशी, गोविंद रावत, कमल किशोर तिवारी, राजू महरा, खुशहाल महर, कैलाश नयाल, मोहन भट्ट, जगदीश पांडे, नूर अफजल, कैलाश रावत, गिरीश बिष्ट, बलदेव तुरुवा, संतोष वर्मा, भास्कर पांडे, मानसिंह रावत, प्रमोद कुमार साह, जीवन तिवारी, नवीन वर्मा, देवेश तिवारी, राजेंद्र कनवाल, दीप चंद्र पांडेय, ललित पाठक, भरत वर्मा, अंकित जोशी,भानु वर्मा, विजय जोशी, दीप जोशी, धन सिंह धौनी, नितेश कांडपाल, धीरेंद्र कनवाल, शंकर भैसोड़ा, उदय साह, रमेश धपोला, सुरेश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, सुनील बिष्ट, तारा बिष्ट, वीरेंद्र सिजवाली, राजेंद्र कुमार जोशी, मदन सिंह भंडारी, आनंदबल्लभ पांडे, जीवन लाल साह, देवेश सिंह, किशन खोलिया, जनार्जन तिवारी, महेश भंडारी, गोविंद बिष्ट आदि शिक्षक मौजूद रहे।