केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तैयार किया जाएगा वैकल्पिक मार्ग

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों…

kedarnath

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग को मिल कर इस विषय पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

बताया गया कि केदारनाथ के कार्यों को समय से पूरे किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार रात की शिफ्ट में भी काम किया जाए। इसके साथ ही केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ में बन रहे अस्पतालों के उपकरण खरीदने की जल्द प्रक्रिया होगी।