दहेज उत्पीड़न के आरोप में फरार अभियुक्त की संपत्ति होगी कुर्क,पुलिस ने नोटिस किया चस्पा

पिथौरागढ़। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर न्यायालय में पेश न होने…

accused-absconding-on-charges-of-dowry-harassment-property-will-be-attached

पिथौरागढ़। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर न्यायालय में पेश न होने पर सम्पत्ति कुर्की करने की चेतावनी दी है।


दहेज उत्पीड़न के मामले में थाना गंगोलीहाट में आईपीसी की धारा 323/498(ए) में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में नामजद अभियुक्त निरंजन कुमार आगरी पुत्र खीमानन्द आगरी निवासी मां पूर्णागिरी विहार, डहरिया मानपुर पश्चिम, हल्द्वानी को कोर्ट ने फरार घोषित किया है।

इसी सिलसिले में सोमवार को कोर्ट के आदेशानुसार थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह टीम के साथ अभियुक्त निरंजन कुमार के घर जाकर नोटिस चस्पा किया, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अभियुक्त समय से कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुआ तो उसकी सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।