दिल्ली। रविवार को छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर घेरा। आरोप लगाया कि देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स जमा करने में लगी हुई है और इसका फायदा आम जनता की बजाय चुनिंदा लोगों को मिल रहा है।
कहा कि आज जरूरी वस्तुओं के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। कहा कि आज सरकार ने इतना टैक्स लगाया है, जो आजादी के बाद अभूतपूर्व है।