देहरादून। उत्तराखंड के तीन प्रमुख सरकारी विश्वविद्यालयों कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कालेजों में सोमवार से स्नातक प्रथम सेमेस्ट/वर्ष के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केन्द्रीयकृत समर्थ पोर्टल की व्यवस्था शुरू की थी जिसमें पंजीकरण की तिथि 2 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी।
जानकारी के अनुसार समर्थ पोर्टल पर लगभग 63 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर मेरिट बनाई जाएगी। इसके बाद परिसरों और कॉलेज में विधिवत प्रवेश शुरू होंगे।