शव की अंतेष्ठी के बाद नदी में नहा रहा था युवक,तभी जलधारा की चपेट में आकर बह गया पढ़े पूरी खबर

डेस्क :- चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास एक युवक अचानक अलकनंदा की जलधारा में बह गया | जानकारी के अनुसार युवक शव की अंत्येष्टि…

एससी/एसटी

डेस्क :- चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास एक युवक अचानक अलकनंदा की जलधारा में बह गया | जानकारी के अनुसार युवक शव की अंत्येष्टि में गया था और शवदाह की प्रक्रिया के बाद अलकनंदा नदी में नहाते वक्त नदी में बह गया |
यह देख वहां मौजूद लोगों के हाथपांप फूल गए लेकिन संयोग से वह नदी के बहाव में बहकर चट्टानों में फंस गया , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची और बड़ी मुश्किल से युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल दिया गया है । पुलिस के प्रयासों से युवक की जान बच पाई है । युवक धनपुर पट्टी के सिदोली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा हैं । घटना गौचर कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास की है ।