उत्तरायण हॉस्पीटल पपरशैली अल्मोड़ा में निशुल्क स्वास्थ शिविर (health camp)2 जुलाई को,आप भी उठाएं लाभ

Free health camp at Uttarayan Hospital Paparshaili Almora on 2nd July अल्मोड़ा, 29 जुलाई 2023- अल्मोड़ा के पपरशैली कसारदेवी में स्थित उत्तरायण हॉस्पीटल में 2…

Screenshot 2023 0629 223107

Free health camp at Uttarayan Hospital Paparshaili Almora on 2nd July

अल्मोड़ा, 29 जुलाई 2023- अल्मोड़ा के पपरशैली कसारदेवी में स्थित उत्तरायण हॉस्पीटल में 2 जुलाई को निशुल्क स्वास्थ शिविर (health camp)का आयोजन किया जाएगा।


नेशनल हार्ट‌ इंस्टीट्यूट और सीएमओ अल्मोड़ा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ. ओपी यादव, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. उषा यादव, फीजिशियन डॉ. मुकेश चन्द्र भट्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वैशाली पांडे मरीजों का परिक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय‌ सलाह देंगे।
पंजीकरण और शिविर(health camp) संबंधी अधिक जानकारी इस पम्फलेट से ली जा सकती है।

health camp