पिथौरागढ़ में दो हादसों के बाद चेता प्रशासन- मसूरीकाण्डा-होकरा-नामिक रोड से आवागमन पर लगा प्रतिबंध

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मसूरीकाण्डा – होकरा – नामिक रोड से सामान्य आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज भी इस मार्ग में हुए…

News

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मसूरीकाण्डा – होकरा – नामिक रोड से सामान्य आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज भी इस मार्ग में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई,जबकि 5 दिन पहले इसी मोटर मार्ग में एक वाहन के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हुई थी।


एक आदेश में डीएम ने कहा है कि यह मोटरमार्ग वर्तमान समय में निर्माणाधीन होने और मानसून काल के मद्देनजर आम जनमानस के आवागमन के लिए जोखिम भरा है। ऐसे में सड़क निर्माण धामी संस्था के कर्मचारियों और आवश्यक सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है।


जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व कार्यदाई संस्था को संयुक्त रूप से इस मोटर मार्ग पर मसूरीकाण्डा में वैरियर लगाने और सूचना जनहित में प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।