उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन…

IMG 20230127 220033

देहरादून। उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं अतिथि शिक्षकों ने कहा कि स्थायी शिक्षकों की नई नियुक्ति और पोस्टिंग की वजह से अतिथि शिक्षकों को हटाया जा रहा है। हटाए गए अतिथि शिक्षकों के दूसरे स्कूलों में समायोजन के आदेश के बावजूद कार्यवाही नहीं हो रही। यदि सरकार ने जल्द उचित कार्यवाही न की तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा।

बताया गया कि अतिथि शिक्षक वर्षों से उत्तराखंड के दूरदराज दुर्गम क्षेत्र में शैक्षिक सुधार में योगदान दे रहे हैं, लेकिन अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य के लिए अब तक सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई गई। सभी ने सरकार से इन मामलों पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।