Almora: बसगांव में ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान(cleanliness campaign)

Almora: Villagers started cleanliness campaign in Basgaon अल्मोड़ा, 20 जून 2023- अल्मोड़ा(cleanliness campaign) के हवालबाग विकासखंड के बसगांव में ग्रामवासियों द्वारा स्वछता अभियान (cleanliness campaign)चलाया…

IMG 20230620 WA0021 1

Almora: Villagers started cleanliness campaign in Basgaon

अल्मोड़ा, 20 जून 2023- अल्मोड़ा(cleanliness campaign) के हवालबाग विकासखंड के बसगांव में ग्रामवासियों द्वारा स्वछता अभियान (cleanliness campaign)चलाया गया।


इस अभियान में गाँव के युवा एवं महिला मंगलदलों के साथ साथ सभी ग्रामवासियों ने मिलकर गाँव के धार्मिक स्थल गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर की साफ सफाई की, साथ ही आस पास के कूड़ा व प्लास्टिक एकत्रित कर उसे गाँव में लगे सार्वजनिक कूड़ादान में डाला गया।


स्वछता अभियान के तहत युवक मंगल के सचिव मोहन चन्द्र काण्डपाल ने ग्रामीणों को एकत्रित कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।


इस दौरान गाँव से जगदीश भटृ, मोहन चन्द्र,श्रीकृष्ण भटृ, रमेश चन्द्र भटृ, दयाकिशन भटृ, नन्दा बल्लभ काण्डपाल, सुरेश चन्द्र काण्डपाल, गणेश जोशी, दयाकिशन काण्डपाल, भुवन चन्द्र भटृ, गीता भटृ, दीपा भटृ, जानकी देवी, किरन काण्डपाल, पूजा काण्डपाल, हीरा देवी, आनन्दी देवी, कमला देवी, हंसी भटृ, बसन्ती देवी, कमला काण्डपाल, पूजा, लता, कमल, गौरव, राहुल आदी ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

cleanliness campaign
Almora: बसगांव में ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान(cleanliness campaign)