कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू, कांवड़ियों को अपना पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य, ड्रोन से होगी निगरानी

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार में…

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार में 4 से 15 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए इस बार कुछ नियम लागू किए गए हैं। बताते चलें कि कांवड़ यात्रियों को बिना पहचान पत्र के उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही 12 फीट से ऊंची कांवड़ लाने की इजाजत नहीं होगी, डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन आवाज नियंत्रित रखनी होगी।

शुक्रवार को उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और पंजाब सहित अन्य एजेंसियों की समन्वय बैठक में ये निर्णय लिए गए। डीजीपी ने बताया कि इस बार चार करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान है। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस ने क्यूआर कोड भी जारी किया है।