नैनीताल के इस गांव में आज़ादी के 75 वर्ष बाद ग्रामीणों के सड़क का सपना हुआ पूरा, अब सड़क पर दौड़ेंगे वाहन

गुंजन मेहरा नैनीताल। भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके है लेकिन उत्तराखंड राज्य में अब भी कई ऐसे गांव जहां पर सड़कें…

this village of Nainital, after 75 years of independence, the dream of the villagers has been fulfilled

गुंजन मेहरा

नैनीताल। भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके है लेकिन उत्तराखंड राज्य में अब भी कई ऐसे गांव जहां पर सड़कें नही है। जहां ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक आना पड़ता है। ऐसे ही नैनीताल मुख्यालय के समीप कई ऐसे गांव थे जहाँ के ग्रामीण अपने क्षेत्र में कई वर्षों से सड़क का सपना देख रहें थे ,आखिरकार अब उनका सपना पूरा हो गया है।


करीब 12 वर्षों से देवीधुरा बसानी मोटरमार्ग पर डामरीकरण का कार्य चल रहा था जो कि आख़िरकार पूरा हो चुका है। और अब इस मोटरमार्ग पर बसों को सफलतापूर्वक चलाने के लिए केमू बस का ट्रायल किया गया है। वर्षों से अपने गांव में सड़क का सपना देख रहें ग्रामीणों ने जब अपने क्षेत्र में केमू बस को चलते हुए देखा तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा।

इस सड़क के लिए ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन तक अपने गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुहार लगाई थी ,और आज अब प्रशासन की मंजूरी के बाद देवीधुरा ,पापड़ी बोहरागांव, बेल नाइसीला, मौना बाना व बसानी मार्ग पर जल्द ही वाहन दौड़ने लगेंगे जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।