दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए करीब सात लाख उपभोक्ताओं के पानी के बकाया को माफ करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का प्रस्ताव पास कर दिया है। बताया गया है कि दिल्ली के करीब 11.7 लाख उपभोक्ताओं के बीते कई वर्षों से 5737 करोड़ रुपये के बिल बकाया है। इन्हें लेकर लोग अधिकारियों और जल बोर्ड के चक्कर लगाते रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक-एक करके बिलों का निस्तारण करेंगे तो करीब सौ साल लग जाएंगे, इसलिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जा रही है, जिसे एक अगस्त से लागू किया जाएगा। स्कीम के तहत नए बिलों का निर्धारण पानी मीटर की रीडिंग के औसत के आधार पर किया जाएगा। औसत निकालने का भी फार्मूला निर्धारित किया है।