कुमाऊं विश्वविद्यालय और नेहरू युवा केंद्र नैनीताल ने आयोजित किया युवा उत्सव, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

नैनीताल। नेहरू युवा केंद्र नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने युवा उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मंगलवार को विभिन्न…

IMG 20230614 WA0001 e1686719163487

नैनीताल। नेहरू युवा केंद्र नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने युवा उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मंगलवार को विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रो.संजय पंत प्रभारी निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल तथा सांसद नैनीताल प्रतिनिधि गोपाल रावत, जिला युवा एवं कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डॉ.अशोक कुमार, डॉ.अलंकार, दानू ने निर्णायक का कार्य किया और प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नैनीताल की टीम ने प्रथम , एनसीसी डी एस बी परिसर नैनीताल की टीम ने दूसरा तथा बेतालघाट की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भौतिकी विभाग के डी एस बी परिसर में किया गया, जिसमे निर्णायक की भूमिका में प्रो.ललित तिवारी ,प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.विजय कुमार रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्राफिक एरा भीमताल की छात्रा निहारिका नेगी द्वितीय नकुल देव साह, तृतीय दीक्षा पांडे ने प्राप्त किया गया।

इसके साथ ही भौतिकी विभाग में फोटो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें निर्णायक का कार्य डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपक कुमार, तथा डॉ.निधि वर्मा ने किया। वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल में चित्रकला तथा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई , चित्रकला में प्रो.लता पांडे, डॉ. छवि आर्या तथा डॉ.रुचि मर्तोलिया ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की परख की। कविता लेखन प्रतियोगिता में डॉ. लज्जा भट्ट , डॉ. शशि पांडे तथा डॉ.दीपिका पंत ने निर्णायक की भूमिका अदा की प्रथम मनीष कार्की ,द्वितीय गरकोटी ,तृतीय नयना जोशी ,महेंद्र आर्य ने जीता । विभिन्न प्रतियोगिताओं से तीन तीन विजेताओं को चयनित किया गया।

प्रतियगिता के समापन कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया, तथा विशिष्ट अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया। सायं के इस सत्र में विजेताओं को पुरस्कार वितरण का कार्य किया गया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा सभी विद्यार्थियों को उद्घोषणा से अभिप्रेरित किया। उन्होंने अपने जीवन की विभिन्न घटनाओं का उदहारण देते हुए अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा शुभकामना दी। क्रायकर्म का संचालन प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। इस दौरान अनेक छात्र मौजूद रहे।