Almora में यहां दो 1 हफ्ते से गोठ में छिपा था किंग कोबरा का जोड़ा, वन विभाग ने किया रेस्कयू,वीडियो यहां देखे

अल्मोड़ा में दो 2 हफ्ते से किंग कोबरा का एक जोड़ा गोठ में घुसने से परिवार दहशत में रहा। आज वन विभाग की टीम को…

a-pair-of-king-cobras-were-hiding-in-a-dung-here-for-two-weeks-in-almora-the-forest-department-rescued-them-watch-the-video-here

अल्मोड़ा में दो 2 हफ्ते से किंग कोबरा का एक जोड़ा गोठ में घुसने से परिवार दहशत में रहा। आज वन विभाग की टीम को जब सूचित किया तो उसके बाद एक का रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन दूसरा किंग कोबरा वन विभाग की टीम की पकड़ में नही आ सका और एक पेड़ में चढ़ गया।


लमगड़ा ब्लॉक के चौमू गांव में मोहन सिंह नैनवाल का मकान है। पहाड़ी घरो की तरह उनके वहां भी घर के नीचे हिस्से(गोठ में मवेशी रहते है। करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय पहले उनके गोठ में किंग कोबरा का एक जोड़ा घुस गया। इससे वह करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय तक दहशत में रहे और डर के मारे उनकी गोठ में जाने की हिम्मत नही हुई। किसी तरह से ग्रामीणों ने गोठ के अंदर जाकर देखा तो दीवार के बीच वाली जगह में जहरीले सांप का जोड़ा मौजूद ​था।


आज जब मोहन सिंह ने इसका जिक्र वन पंचायत सरपंच अशोक सिंह से किया तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद रक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट व भुवन लाल ने
एक कोबरा का रेस्कयू कर लिया लेकिन दूसरा किंग कोबरा वहां एक पेड़ में चढ़ गया। रेस्कूयू किया गया किंग कोबरा लगभग 12 फिट लंबा है।
दूसरे किंग कोबरा के पकड़ में ना आने से ग्रामीण अभी भी दहशत में है।