राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला के बच्चों को जागेश्वर मंदिर समिति ने बांटे स्वेटर

जागेश्वर :- सामाजिक दायित्व मे सदा आगे रहने वाले जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी मे…

IMG 20190418 WA0026
IMG 20190418 WA0026

जागेश्वर :- सामाजिक दायित्व मे सदा आगे रहने वाले जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी मे नामांकित 24 बच्चो को स्वेटर वितरित किये गए ,इस कार्य में विद्यालय प्रबंधन समिति रा प्रा वि बजेला ने मंदिर प्रबंधन समति का आभार जताया | इस अवसर शिक्षक भाष्कर जोशी, दरबान सिंह, माया देवी, दीपा देवी, निर्मला देवी, कृष्ण प्रसाद आदि मौजूद थे |

IMG 20190418 WA0028