देश के 7 राज्यों में छात्रों की स्कूल से ड्रॉपआउट दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

दिल्ली। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि देश के 7 राज्यों में माध्यमिक स्तर पर छात्रों की स्कूल…

7 schools will be closed

दिल्ली। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि देश के 7 राज्यों में माध्यमिक स्तर पर छात्रों की स्कूल से ड्रॉपआउट दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इन राज्यों में बिहार, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, मेघालय, पंजाब आदि शामिल हैं। बिहार में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र सर्वाधिक तथा त्रिपुरा में सबसे कम है। बताते चलें कि समग्र शिक्षा कार्यक्रम पर शिक्षा मंत्रालय के तहत परियोजना मंजूरी बोर्ड (पीएबी) की वर्ष 2023-24 की कार्य योजना संबंधी बैठकों के दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 में बिहार में स्कूलों में माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट दर 20.46 प्रतिशत, गुजरात में 17.85 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 16.7 प्रतिशत, असम में 20.3 प्रतिशत, कर्नाटक 14.6 प्रतिशत, पंजाब में 17.2 प्रतिशत, मेघालय में 21.7 प्रतिशत दर्ज की गई। इस अवधि में मध्य प्रदेश में माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट दर 10.1 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.5 प्रतिशत और त्रिपुरा में 8.34 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्र सरकार ने इन राज्यों को ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए विशेष कदम उठाने का सुझाव दिया है।