उत्तराखण्ड ब्रेकिंग— उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा सस्पैंड

सीएम धामी ने उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा को निलंबित कर दिया है। उद्यान निदेशक बवेजा भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में थे। बताया जा रहा है…

breaking

सीएम धामी ने उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा को निलंबित कर दिया है। उद्यान निदेशक बवेजा भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं में थे। बताया जा रहा है कि विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने पहले सचिव रहे बीआरवी पुरूषोत्तम से जांच कराई थी और जांच रिपोर्ट सीएम धामी को भेज दी गई थी।


उद्यान निदेशक रहे हरमिंदर बवेजा के खिलाफ कीवी फल पौध वितरण की कीमते बढ़ाने,अदरख और हल्दी के बीज वितरण में देरी का आरोप है। वही अंतराष्टीय स्तर के महोत्सवों में स्वीकृत धनराशि से अधिक धन खर्च करने जैसे आरोप लगे थे। अब सीएम धामी ने उन्हे निलंबित करने के आदेश दिए है।