बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने की सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा अनिवार्य करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा का विषय अनिवार्य रूप से लागू करने और प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति देने की मांग को…

agitation

देहरादून। उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा का विषय अनिवार्य रूप से लागू करने और प्रशिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने बीते दिवस शनिवार 10 जून को के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर प्रदर्शन किया।


बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। उसके अनुसार राज्य में भी इस विषय को अनिवार्य करते हुए बीएड-एमपीएड प्रशिक्षतों की नियुक्ति की जाए। वहीं शिक्षा मंत्री के जल्द बैठक करने का संदेश मिलने के बाद बेरोजगारों ने अपना धरना वापस लिया।