अच्छी खबर- शुगर और ब्लड प्रेशर की दवा सहित इन दवाओं की कीमतें हुई तय

दिल्ली। बढ़ती मंहगाई के बीच मरीजों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शुगर और ब्लड प्रेशर की…

After petrol-diesel, now medicines also become expensive

दिल्ली। बढ़ती मंहगाई के बीच मरीजों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारियों की दवा सहित 23 अन्य दवाओं के खुदरा मूल्य तय कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार मधुमेह की दवा ग्लिक्लाजाइड ईआर और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की एक गोली की कीमत अब 10.03 रुपये होगी। टेल्मिसर्टन, क्लोर्थालिडोन और सिल्नीडिपाइन की एक गोली की खुदरा कीमत 13.17 रुपये होगी। दर्द निवारक दवा ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन, रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट और डाइक्लोफेनाक सोडियम की एक गोली की कीमत 20.51 रुपये तय की गई है।

दवाओं के मूल्य से संबंधित जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 26 मई को प्राधिकरण की बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर इन दवाओं की खुदरा कीमतें तय की गई हैं। एनपीपीए ने कहा कि दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश 2013 (एनएलईएम 2022) के तहत 15 अधिसूचित दवाओं के अधिकतम मूल्य में भी संशोधन किया गया है। इसके अलावा दो अनुसूचित दवाओं की अधिकतम कीमत भी तय की गई है।