कैंची धाम के स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर, 35 क्विंटल कागज की थैली में बांटा जाएगा प्रसाद ​

नैनीताल। आगामी 15 जून को कैंची धाम की स्थापना दिवस के अवसर पर मन्दिर प्रशासन द्वारा मन्दिर में आने वाले भक्तों को 35 क्विंटल की…

kainchi mela 2023

नैनीताल। आगामी 15 जून को कैंची धाम की स्थापना दिवस के अवसर पर मन्दिर प्रशासन द्वारा मन्दिर में आने वाले भक्तों को 35 क्विंटल की कागज की थैली पर प्रसाद वितरित किया जाएगा। तीन लाख गिलास सब्जी के लिए मंगवाए गए है। कैंची धाम मेले में भारी संख्या में भक्त पहुँचते है। जिसके लिए श्रद्धालु एक महीने पहले से ही मन्दिर पहुच कर सेवा कार्य मे जुट जाते है। इस बार मंदिर प्रशासन ने 2 लाख लोगों को मालपुआ उपलब्ध कराने के लिए 35 क्विंटल कागज की थैलियां मंगाई है।


कैंची मंदिर समिति के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि मेले में मिलने वाला मालपुए का प्रसाद बनाने का काम 12 जून से पूजा पाठ के साथ शुरू हो जाएगा। प्रसाद की सामग्री मन्दिर परिसर तक पहुंच गई हैं।


मालपुआ बनाने के लिए मथुरा सोख गांव से 45 कारीगर आएंगे। यह कारीगर 11 जून को कैंची पहुँच जाएंगे। मन्दिर के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि पर्यावरण के दृष्टिगत कागज के थैली व गिलास मंगाए गए है।