अल्मोड़ा— अस्पताल में इलाज के लिए आए थे,अचानक आया हार्ट अटैक और चली गई जान

इलाज के लिए पहुंचे मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।मामला बीते गुरूवार यानि 8 जून का है। जानकारी के…

Preparations were going on to celebrate the birthday, suddenly a 16-year-old boy died of a heart attack.

इलाज के लिए पहुंचे मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।मामला बीते गुरूवार यानि 8 जून का है।


जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के दुगालखोला के रहने वाले 60 वर्षीय हरीश राम पुत्र जोगा राम गुरूवार को जिला अस्पताल में खुद को दिखाने के​ लिए पहुंचे। उन्होंने ओपीडी की पर्ची कटवाई और पर्ची डॉक्टर के पास लगाने के बाद अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह अचेत से होकर लेट गए।उनके आसपास बैठे लोग और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें आपातकालीन कक्ष में ले गए। फिजिशियन डॉ. हरीश आर्य ने उनका परीक्षण किया और आवश्यक उपचार किया लेकिन कुछ समय बाद उन्होने दम तोड़ दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है।