उत्तराखंड में बेरोजगारी की मार झेल रहें युवा व सरकारी नौकरी की तैयारियों को झुटे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने सभी प्रमुख सचिवों से अपने अपने विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है।
सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली ने यह आदेश दिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान किया था कि एक साल के अंदर 20 हजार ख़ाली पदों को भरा जाएगा। लेकिन इस बीच जुलाई में भर्ती घपलों का भांडाफोड़ होने से भर्ती की प्रक्रिया थम गई।
इन विभागों में इतने पद है रिक्त
शिक्षा 5710
चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा 3945
गृह 2461
वन 2428
ऊर्जा 2200 सिंचाई 1412
कौशल विकास 1203