Flipkart से मंगवाई थी दही की हांडी,भेज दिया गिलास

अगर आप आनलाइन खरीददारी कर रहे है तो सर्तक हो जाएं। कही ऐसा ना हो कि आप ठगे जा रहे हो,जैसा कि अल्मोड़ा में हुआ…

curd-handi-ordered-flipkart-sent-a-glass

अगर आप आनलाइन खरीददारी कर रहे है तो सर्तक हो जाएं। कही ऐसा ना हो कि आप ठगे जा रहे हो,जैसा कि अल्मोड़ा में हुआ है।

Flipkart से दही की हांडी की थी आर्डर,मिला गिलास


अल्मोड़ा नगर में एक व्यक्ति ने Flipkart से दही ही हांडी आर्डर की। आर्डर कार्ट में डाला और फिर कैश आन डिलीवरी आप्शन के साथ इस प्रोडक्ट का आर्डर कर दिया, और जब सामान आया तो उन्हें हांडी की जगह पर एक गिलास मिला।

1

उन्होंने यह हांडी 399 रूपये में आर्डर की थी और 5 रूपये डिलीवरी चार्जेज के साथ उन्होंने 404 रूपये डिलीवरी बॉय को दिए। यह आर्डर 30 मई को Flipkartने कंफर्म किया और 6 जून को यह डिलीवर भी हो गया।

लेकिन जब इसे खोला गया तो इसमें दही हांडी की जगह पर गिलास रखा हुआ मिला।
हैरत में पड़े उपभोक्ता ने इसके बाद इसे वापस करने के लिए फ्लिपकार्ट के एप से अनुरोध किया है और आज 8 जून को यह आर्डर वापस चला गया।अब उन्हें रिफंड का इंतजार है।